Vande Bihar

समस्तीपुर में SP का बड़ा फैसला: थानों में फेरबदल, जानें कौन कहां हुआ तैनात?

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण और नियुक्ति की है। एसपी ने कल ही सरायरंजन थाने के थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप को सही पाते हुए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद वहां नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। सरायरंजन थाना की अपर थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी को अब वहां का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 

 

उधर, कल्याणपुर थाना के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश धारिया की प्रशिक्षण अवधि समाप्त हो जाने पर वहां भी नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। अब कल्याणपुर में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव को सौंपी गई है। वहीं, एक अन्य प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह को खानपुर का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है।

 

इसके अतिरिक्त, बिथान थाना में भी नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। लड़झाघाट के एसआई राजू कुमार को बिथान थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है। अब राजू कुमार बिथान थाना के नए थानाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा, मुफस्सिल थाना के दीपक झा को कल्याणपुर का अपर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि कल्याणपुर के अपर थानाध्यक्ष को मुफस्सिल थाना भेजा गया है

 

Exit mobile version