Uncategorized

समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव एवं उद्योगपति रतन टाटा को दी गई श्रद्धांजलि

खगड़िया। मजदूर बचाओ – देश बचाओ नारों के साथ देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में ग्राम पंचायत, नगर पंचायत नगर परिषद एवं स्कूल के सफाई कर्मियों का संयुक्त बैठक अशोक बैंक्विट सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

बैठक में सफाई कर्मियों की समस्या रेखांकित कर समाधान के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बिहार प्रदेश सफाई कर्मी महासंघ का संगठन निर्माण किया गया, जिसका संरक्षक किरण देव यादव, संयोजक मधुबाला, समन्वयक उमेश ठाकुर के अलावे संयोजन समिति का सर्व समिति से गठन किया गया जिसमें संयोजक दिलखुश कुमार , सह संयोजक वशिष्ठ कुमार व डब्लू रजक, रोहित कुमार, जितेंद्र शर्मा, हरे राम शाह , नीलम देवी, सहित दुलारी देवी चंद्र रोशन कुमार, विजय पोद्दार, नारायण सदा, रंजीत सदा, सुरेंद्र सदा, रेखा देवी, शुकनी देवी को चयन गया।



ऑल इंडिया मिशन ट्रेड यूनियन , ऐम्टू के अध्यक्ष सह महासंघ के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि सफाई कर्मियों को एक से डेढ़ साल से मजदूरी मानदेय लंबित है, जिससे पर्व त्यौहार में भी भुखमरी के कगार पर हैं। स्कूल एवं ग्राम पंचायत सहित सभी सफाई कर्मी को जल्द लंबित मजदूरी भुगतान करने, सफाई किट, ड्रेस, दस्ताना, जूता, चश्मा, ठेला, कुदाल, फावड़ा, फर्स्ट एड मेडिसिन, सफाई सामग्री सर्फ साबुन, 20 लाख का बीमा, गरीब भूमिहीन सफाई कर्मी को 5 डिसमिल जमीन एवं भवनहीन को पीएम आवास, निर्धारित छुट्टी देने की मांग मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, उप विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित अधिकारी से किया है अन्यथा उक्त मांगों को लेकर 19 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।
श्री यादव ने सभी सफाई कर्मियों से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर अधिकाधिक संख्या में आंदोलन में भाग लेने का अपील किया।
कार्यक्रम में चयनित सांगठनिक पदाधिकारी को पुष्पमाला एवं गुलदस्ता से सम्मानित किया गया।
इधर, देश बचाओ अभियान की ओर से कार्यक्रम में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि एवं उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर इनके शैली चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन याद किया गया। नेताओं ने उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाजवादी आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *