बिहार: नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 20 लाख का लोन, 7 साल बाद हुआ खुलासा; 12 मामलों में FIR दर्ज
बिहार के मुजफ्फरपुर में नकली गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन लेने का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह धोखाधड़ी करीब सात साल पहले की है, जब गहने गिरवी रखकर 20 लाख रुपये का लोन लिया गया था। लोन न चुकाने के बाद जब बैंक ने गिरवी रखे गहनों को नीलामी के लिए निकाला, तो पाया कि ये गहने नकली थे। इन पर सिर्फ सोने का पानी चढ़ाया गया था। यह मामला मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट रोड स्थित यूनियन बैंक का है।
बैंक प्रबंधक अखिलेश कुमार ने इस फर्जीवाड़े को लेकर नगर थाने में 12 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। इनमें से गहनों की जांच करने वाले आभूषण कारोबारी भोला प्रसाद का भी नाम शामिल है, जिन्हें बैंक ने अधिकृत किया था। सात साल पहले जब लोन लिया गया, तब भोला प्रसाद ने गहनों को असली बताया था। जब बैंक ने गहनों की दोबारा जांच कराई, तो पता चला कि ये नकली थे।
इस धोखाधड़ी के बाद नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जिन आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें पूर्णेंदू कुमार, आलोक कुमार चौधरी, रामबहादुर सहनी, अरुण साह, राम कुमार, भरत कुमार, अभिरंजन, दीपा कुमारी, महेंद्र पासवान और पंकज कुमार शामिल हैं।