बिहार में दीपावली के दिन भी तबादलों की गूंज, दो आईपीएस और 9 डीएसपी का हुआ स्थानांतरण
दिवाली के दिन भी बिहार सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए दो आईपीएस और 11 डीएसपी अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें मुजफ्फरपुर नगर सहायक अधीक्षक भानु प्रताप सिंह को दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 बनाया गया है, जबकि दानापुर की एसडीपीओ दीक्षा को पटना में अपराध अनुसंधान विभाग की सहायक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
स्वर्ण लूटकांड मामले में लापरवाही के कारण विभागीय कार्रवाई झेल चुके पुष्कर कुमार का भी तबादला हुआ है। उन्हें पूर्णिया से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस उपाधीक्षक का पद दिया गया है। इस घटना में पूर्व आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने लूट के मामले में पुलिस की बरामदगी को मजाक करार देते हुए पुष्कर कुमार और अन्य कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी।
इसके अलावा, नालंदा के डीएसपी सुशील कुमार को शिवहर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि विशेष शाखा पटना के डीएसपी पंकज कुमार शर्मा को पूर्णिया का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। वहीं सारण निवासी अनिल कुमार, जो पहले शिवहर में एसडीपीओ थे, अब पटना के बी0वि0स0पु0 का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।