bihar

बॉलीवुड अभिनेत्री संचिता बसु छठ मनाने सहरसा पहुंचीं, कहा- परिवार संग त्योहार मनाने का अनुभव अनमोल

बॉलीवुड अभिनेत्री संचिता बसु इस साल भी अपने गांव सहरसा के सलखुआ प्रखंड स्थित महादेवमठ में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा मनाने पहुंची हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज में मुख्य भूमिकाएं निभा चुकीं संचिता मुंबई में रहने के बावजूद हर साल छठ पर्व के अवसर पर अपने पैतृक गांव आती हैं।

पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक शारदा सिन्हा के लिए थे चिंतित, निधन की खबर से फैला शोक

संचिता ने बताया कि वे इस बार 2 नवंबर को ही गांव आ गई थीं और पूरे चार दिवसीय छठ पूजा की रस्मों में अपने परिवार के साथ भाग ले रही हैं। उनकी दादी छठ व्रत करती हैं, और उनके साथ इस पर्व को मनाना उनके लिए बेहद खास होता है। पहले दिन कद्दू-भात का प्रसाद और दूसरे दिन खरना का आयोजन हुआ, जिसमें संचिता ने प्रसाद बनाने में मदद की और अपनी दादी के साथ ठेकुआ और परोकिया भी बनाया।

संचिता के अनुसार, छठ के मुख्य दिन पर घाट पर महिलाओं को पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते देखना उन्हें बेहद सुकून और खुशी देता है। यही कारण है कि वे इस आनंद और उमंग भरे माहौल को मिस नहीं करना चाहतीं और हर साल अपने गांव आकर छठ पर्व मनाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *