SAMASTIPUR

खानपुर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत प्रदर्शनी और राजयोग ध्यान शिविर का शुभारंभ

समस्तीपुर/खानपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, समस्तीपुर द्वारा खानपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय “स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर” का उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा, अंचलाधिकारी मनीष कुमार, बीके सविता और बीके ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।

बीके सविता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्णिम भारत के निर्माण का आधार स्व-परिवर्तन है, जिसे परमपिता शिव अपने दिव्य ज्ञान और सत्य के अमृत से संभव बना रहे हैं। यह ज्ञान मन, बुद्धि और संस्कारों को शुद्ध और सकारात्मक बनाकर हमारे विचार, वाणी और कर्मों को उत्कृष्ट बनाता है, जिससे व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।

बीके ओमप्रकाश ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन को तनावमुक्त, व्यसनमुक्त और खुशहाल बनाना चाहता है। इस आयोजन के माध्यम से प्रस्तुत ज्ञान किसी के भी जीवन को प्रेरणादायक और अनुकरणीय बना सकता है। उन्होंने सभी खानपुरवासियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम की जानकारी पिछले तीन दिनों से प्रचार-वाहन और आमंत्रण पत्रों के माध्यम से प्रखंड के हर गांव और घर तक पहुंचाई गई। इस आयोजन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की सराहना की और इसे जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया। अंचलाधिकारी ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, अरुण कुमार सिंह, मंदिर सचिव तरुण कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष सीताराम महतो, पंचायत सेवक अशोक कुमार तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अरविंद कुमार और दिनेश राय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *