लोहा छोड़ AK-47 की बात? अवध ओझा के बयान पर भड़के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कोचिंग शिक्षक अवध ओझा के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा ने एक इंटरव्यू में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की मेहनत को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
ओझा ने कहा, “नेपाल, पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र के लोग मेहनती हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग उतने मेहनती नहीं हैं। वहां की जमीन उपजाऊ है और जीवन में टेंशन या चुनौतियां कम हैं।”

नित्यानंद राय ने इस बयान को बिहार और यूपी के लोगों का अपमान बताते हुए ट्वीट किया, “आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने बिहार-यूपी के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है। उनका यह बयान न केवल उनकी मानसिकता को उजागर करता है, बल्कि यह आप की विचारधारा का भी परिचय देता है।”
अवध ओझा ने बयान पर सफाई देते हुए इसे गलतफहमी बताया, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

