युवती ने मिलने बुलाया जी पटना का डरावना मामला मोबाइल नंबर देने की कीमत चुकाई जान से पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्टजा के दोस्तों ने की हत्या पटना में नहर से बरामद हुआ था शव मोबाइल नंबर देने से नाराज थे आरोपी पक्ष
मसौढ़ी, पटना। एक अप्रैल को लहसुना थाना क्षेत्र के उस्मान चक में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहाँ युवक रजनीश कुमार की साजिश के तहत हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण साली को मोबाइल नंबर देना था।
क्या हुआ था?
रजनीश कुमार ने जितेंद्र कुमार (जीजा) की साली को अपना मोबाइल नंबर एक कागज पर लिखकर दे दिया था। जब परिवार को इस बात का पता चला, तो जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक योजना बनाई। साजिश के तहत साली से फोन करवाकर रजनीश को 1 अप्रैल को उस्मान चक बुलाया गया। वहाँ पहुँचते ही कुछ युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने की दो गिरफ्तारियाँ, तलाश जारी
मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों—करण कुमार और धुरी कुमार उर्फ पगला—को गिरफ़्तार किया गया है। ये दोनों लहसुना के उस्मान चक से पकड़े गए हैं। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
रजनीश के परिजनों ने लहसुना थाना में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है और शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी में है।