दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर में गोलीकांड की जांच के लिए पहुंचे रेलवे डीएसपी
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार रात नगरगामा के विश्वविजय कुमार झा उर्फ सानू झा को गोली मारकर घायल करने की घटना की जांच रेलवे डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने बुधवार को की। डीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिसर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परिसर में संचालित बाइक स्टैंड के कर्मचारियों और बाहर के दुकानदारों से घटना के बारे में जानकारी ली।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे स्टेशन के बाहर दो गुटों में शामिल दर्जनों युवाओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी। कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांति स्थापित की, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों गुट फिर से भिड़ गए और स्टेशन परिसर में सानू झा को गोली मारकर घायल कर दिया।
जख्मी सानू झा के पैर में दो गोलियां लगी हैं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज वहीं चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है, जो साक्ष्य एकत्र करेगी। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।