लोकतंत्र के चौथे स्तंभ जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों का हुआ कन्वेंशन आयोजित
खगड़िया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ जिला प्रेस क्लब का कन्वेंशन का आयोजन कोशी ट्रामा सेंटर के सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता सुमलेश कुमार ने किया, वहीं सफल मंच संचालन किरण देव यादव ने किया।
कन्वेंशन में पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार एकता व पत्रकारों के हितार्थ सच्चे अर्थों में संघर्ष करने का संकल्प लिया। तथा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा देने, भूतबंगला बनी वर्षों से बंद पड़े प्रेस क्लब पत्रकारों को सुपुर्द करने, पत्रकारों पर हो रहे हमला, हत्या, झूठा मुकदमा, शोषण दोहन के खिलाफ कलम की धार को कुंध करने के बजाय तेज करने का निर्णय लिया गया।
कन्वेंशन में लोकतांत्रिक तरीके से 21 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन, 15 सदस्यीय पदाधिकारी चयनित
प्रेस क्लब का संरक्षक किरण देव यादव, अध्यक्ष सुमलेश कुमार, उपाध्यक्ष जन्मेय, सचिव संजय कर्ण, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, संयोजक देवजी, मीडिया प्रभारी गीता कुमार, विधि सलाहकार डॉ कमल किशोर चुने गये
कन्वेंशन में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 15 सदस्यीय पदाधिकारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया, जिसमें संरक्षक किरण देव यादव, अध्यक्ष सुमलेश कुमार, उपाध्यक्ष जन्मेय कुमार, सचिव संजय कर्ण , संयुक्त सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, संयोजक देव जी, मीडिया प्रभारी गीता कुमार , विधि सलाहकार डॉक्टर कमल किशोर, मार्गदर्शक कपिलेश्वर कपिल, समन्वयक अमरीश कुमार सर्वसम्मति से चुने गए।
पत्रकारों पर हुए मुकदमे के प्रति सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार कर आरोप मुक्त करने की प्रशासन से किया मांग
कन्वेंशन में पत्रकार आनंद राज पर झूठा मुकदमा दर्ज होने पर घोर निंदा करते हुए जिला प्रशासन से सहानुभूति पूर्वक विचार कर आरोप मुक्त करने की मांग किया।
कन्वेंशन में गौतम कुमार, शशि शर्मा, अनीश कुमार, अनिल कुमार, सद्दाम, इरशाद, राजा, अविनाश, महेश, शुभम, नीरज आदि ने सहर्ष समर्थन सहमति व्यक्त किया।
संरक्षक किरण देव यादव ने सभी पत्रकार एवं संगठनों से जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे एवं पत्रकार पर हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण दोहन दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करने का अपील किया।
अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब को बेहतर संगठित कर एक आदर्श जिला प्रेस क्लब के तौर पर मजबूती से खड़ा किया जाएगा।
सचिव संजय कर्ण ने कहा कि पत्रकारों को संगठित करने एवं पत्रकारों के सवालों को उठाने में जिला प्रेस क्लब सच्चे अर्थों में बेहतर भूमिका निभायेगी।
प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी पत्रकार संगठित होकर पत्रकार कल्याण को लेकर एकजूटता के बल पर ही हर संभव सफलता हासिल कर सकती है।
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष जन्मेय कुमार ने किया।