जीआरपी और डायल-112 के बीच हिंसक झड़प शराब तस्कर फरार
समस्तीपुर में शराब की तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी और पटोरी थाने की डायल-112 टीम पहुंची। इसी दौरान क्षेत्र को लेकर दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। इसी बीच दो तस्कर शराब छोड़कर भाग निकले।
सूत्रों के मुताबिक, शराब तस्कर ट्रेन से उतरकर सड़क पर पहुंच गए थे। पटोरी थाने की पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा था। लेकिन जीआरपी को जैसे ही खबर मिली, वे सादे कपड़ों में आए और रेल क्षेत्र का मामला बताकर तस्करों को पकड़ लिया। दूसरी ओर, डायल-112 की टीम इस क्षेत्र को सिविल एरिया बता रही थी। इस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई और सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह मामला रविवार सुबह का है।
समस्तीपुर जिले के पटोरी थानाक्षेत्र में पटोरी पुलिस और GRP के बीच मारपीट का विडियो वायरल pic.twitter.com/h5zG6aNPSo
— vande bihar news (@vandebiharnews) July 30, 2024
तस्कर ट्रेन से उतरकर सड़क की ओर जा रहे थे
पटोरी स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास ट्रेन रुकने पर शराब तस्कर तीन बैगों में बीयर और शराब लेकर उतर गए। फिर वे सड़क की ओर बढ़ रहे थे, तभी मुख्य सड़क पर पटोरी थाने की डायल-112 टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद, पटोरी स्टेशन पर तैनात जीआरपी भी मौके पर पहुंची। जीआरपी का कहना था कि यह रेल क्षेत्र का मामला है, और पुलिस ने क्यों हस्तक्षेप किया है। रेल पुलिस के कुछ कर्मी सादे कपड़ों में वहां पहुंचे थे।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। इसे गंभीरता से लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कटिहार रेल एसपी डॉ. एसके भारती ने बताया कि वीडियो प्राप्त हुआ है और बरौनी के रेल डीएसपी को मामले की जांच का दायित्व सौंपा गया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।