khagariya news

अमर शहीद उधम सिंह का 84 वीं शहादत दिवस एवं मुंशी प्रेमचंद का 144 वीं जयंती मनाया गया

खगड़िया। सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के बैनर तले शहीद क्रांतिकारी ऊधम सिंह का 84 वीं शहादत दिवस एवं मुंशी प्रेमचंद का 144 वीं जयंती श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली के सभागार में मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित किया गया तथा शहीद उधम सिंह एवं मुंशी प्रेमचंद अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगें, नारों को बुलंद किया गया। तथा कोटि-कोटि नमन याद किया गया। वहीं केरल के वायनाड में भूस्खलन में 123 मृतकों एवं हाथरस के सत्संग समारोह में भगदड़ में सैकड़ों मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

महान विभूतियों के जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व विचारों से सीख लेने की जरूरत – किरण देव यादव


कार्यक्रम में सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि उधम सिंह सच्चे अर्थों में अमर शहीद क्रांतिकारी साहसी देशभक्त थे तथा प्रेमचंद साहित्यिक जगत के शिल्पकार कलमकार देशभक्त थे जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से आम जनों को जागरूक करने का महान कार्य किया।


कार्यक्रम में अभियान के सचिव लालमणि सदा, मानवाधिकार संगठन के ब्रजनंदन महतों, ललन शाह, गुलाब महतों, तितली भारती, उमेश हरि दर्शन गायक, मोहन कुमार, जवाहर यादव, आदि ने कहां की क्रांतिकारी एवं महान पुरुषों का जयंती शहादत दिवस मना कर उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से प्रेरणा मिलती है जिससे सामाजिक कार्य करने में ऊर्जा प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *