पटना में सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिससे पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है। यह मामला पटना के सचिवालय थाने में दर्ज किया गया है और ईमेल अलकायदा ग्रुप के नाम से आया है, जिसमें सीएम सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
बिहार की एटीएस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वह धमकी भी ईमेल के जरिए ही भेजी गई थी, लेकिन उस समय कोई घटना नहीं घटी थी और पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया था।
धमकी भरे ईमेल के बाद एफआईआर में पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि 16 जुलाई 2024 को सीएमओ बिहार पटना के कार्यालय के ईमेल आईडी पर achw700@gmail.com से ‘अलकायदा ग्रुप’ लिखी हुई धमकी भेजी गई थी। यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई, जो एक संज्ञेय अपराध है। इस अपराध के लिए ईमेल धारक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-351(2), 8(3) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा-60(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पटना पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। हालांकि, इस एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि धमकी 16 जुलाई 2024 को दी गई थी, जिससे सवाल उठता है कि पुलिस को इस मामले की जानकारी 20 दिन बाद क्यों लगी।