Vande Bihar

मधुमक्खी के छत्ते में छिपा था शराब का जखीरा! शराब तस्करी के अनोखे तरीके से पुलिस भी रह गई चकित

“तू डाल-डाल तो मैं पात-पात’ का प्रयोग शराब तस्कर अब बिहार के जमुई में करने लगे हैं। बिहार में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकार की सख्ती के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। हाल ही में जमुई में तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए मधुमक्खी के छत्ते का इस्तेमाल किया, जिसमें अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। तस्कर इन छत्तों में शराब की बोतलें भरकर ले जा रहे थे, लेकिन उत्पाद पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया।

मधुमक्खी के छत्तों में शराब की तस्करी:
जमुई के चकाई-झारखंड मार्ग पर सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट पर पकड़ी गई शराब झारखंड से जमुई होते हुए हाजीपुर भेजी जा रही थी। शराब उत्पाद विभाग की टीम ने स्कैनर की मदद से तस्करी का खुलासा किया। एक बार तस्कर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देने में सफल रहे थे, लेकिन स्कैनर की जांच से शराब की तस्करी की योजना बेनकाब हो गई।

झारखंड से हाजीपुर तक की यात्रा:
जमुई उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह जिले के सरैया थाना क्षेत्र से शराब को बाबा ढाबा के पास लोड किया गया था। कुल 65 पेटी शराब बरामद की गई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस खेप को जमुई बड़हिया के रास्ते हाजीपुर ले जाने की योजना थी।

तस्करों के मंसूबे नाकाम:
बिहार में शराबबंदी लागू हुए छह साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन तस्करी, धरपकड़ और बिक्री अभी भी जारी है। तस्कर शराब की तस्करी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं, जबकि पुलिस इन्हें पकड़ने के नए-नए तरीके अपनाने में जुटी है।

Exit mobile version