SAMASTIPUR

पटोरी प्रखंड के शिउरा गांव में भव्य कलश यात्रा का आयोजन, 1001 कन्याओं ने गंगा जल से यज्ञ स्थल को किया पवित्र

 भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन

पटोरी प्रखंड के शिउरा गांव में रविवार को एक भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए यज्ञ स्थल को पवित्र करना था। इस अवसर पर 1001 कन्याओं ने कलश में गंगा जल लाकर यज्ञ स्थल को पवित्र किया। यह कलश यात्रा सरहद फोर लाइन से शुरू हुई और निषादों के राजकीय तीर्थ स्थल अमर सिंह स्थान, शिउरा से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई योग स्थल तक पहुंची।

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका देवी हेमलता शास्त्री जी द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने कलश यात्रियों को “मन राधे-राधे” के जयघोष और फूल छिड़क कर सम्मानित किया।

कलश शोभा यात्रा के मुख्य यजमान

abb computer

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान सुनील सिंह (सचिव), ओमप्रकाश सिंह (अध्यक्ष), दुर्गेश वर्मा, राजा बाबू, रजनीश कुमार पोद्दार, रवीश कुमार सिंह, सुजीत सुमन, जवाहर चौधरी, राजेश ठाकुर, सुरेश राय, मनोज साह, विशाल चंद्रिका शाह, रामाकांत पासवान, नवीन कुमार, प्रीतम कुमार, विनय कुमार, धीरज कुमार, पुराण शाह, रामभरोस पासवान, तेज नारायण महतो और रघुवीर महतो ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह आयोजन ग्रामीणों के लिए आध्यात्मिक अनुभव और सामाजिक एकता का एक बड़ा मंच साबित हुआ। श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम को उत्साह और भक्ति के साथ मनाया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *