समस्तीपुर महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई के लिए एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री शुभम कुमार और बलिराम भगत महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रणव कश्यप के नेतृत्व में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की समस्याओं के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला भी दहन किया गया। मार्च के अंत में प्रधानाचार्य को कुलपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर, ABVP के कार्यकर्ताओं ने पूरे महाविद्यालय परिसर में आक्रोश मार्च किया। वे विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। मांगों में महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू करना, सभी महाविद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली, बढ़ी हुई नामांकन शुल्क को वापस लेना, और परीक्षा परिणामों में हो रही गड़बड़ियों को रोकने जैसी 11 सूत्री मांगें शामिल थीं, जिन्हें प्रधानाचार्य को सौंपा गया।