SAMASTIPUR

समस्तीपुर में ABVP का हल्ला बोल, वीमेंस कॉलेज समेत और सभी कॉलेजों में PG कोर्सेज की पढ़ाई की मांग

समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नगर मंत्री शुभम कुमार और बलिराम भगत महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रणव कश्यप के नेतृत्व में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने बलिराम भगत महाविद्यालय से मुख्य द्वार तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

ABVP कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और महिला महाविद्यालय में पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) की पढ़ाई शुरू करने, सभी महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बहाल करने, बढ़े हुए नामांकन शुल्क को वापस लेने, और परीक्षा परिणामों में हो रही गड़बड़ियों को जल्द से जल्द ठीक करने सहित 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।

इस अवसर पर विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणामों में जानबूझकर छात्र-छात्राओं को ‘पेंडिंग प्रमोटेड’ कर दिया जाता है ताकि उनसे अवैध वसूली की जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय एक लूट का केंद्र बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हर साल समस्तीपुर में 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं स्नातक उत्तीर्ण होते हैं, लेकिन उनके लिए पीजी की पढ़ाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। खासकर जिले के एकमात्र महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग की, अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

इस प्रदर्शन में अमृत झा, शुभम, विनीत, प्रणव, अमन कुमार प्रजापति, अजय प्रताप, प्रिंस, वैभव, रॉकी ओबेरॉय, रजनीश कुमार, नीतीश चौधरी, मणिकांत कुमार, राजकुमार, प्रज्ञा कुमारी, अंशु कुमारी, लीजा शर्मा, नेहा पोद्दार, साक्षी अग्रवाल, सुनीता शर्मा, आर्यन पांडे, शंभू कुमार, रिचा शर्मा, अवनी शर्मा, सायशा परवीन, रोशनी परवीन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *