Vande Bihar

दिल्ली में भगदड़ के बाद तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- केंद्र हर मोर्चे पर नाकाम

मुजफ्फरपुर में देर शाम पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। दिल्ली में भगदड़ के दौरान हुई मौतों को लेकर उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इन मौतों की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। उन्होंने सरकार की अव्यवस्था को इन घटनाओं का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि हर दिन देश के किसी न किसी कोने से मौत की खबरें आ रही हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

abb computer

तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म से लेकर प्रयागराज के घाटों तक मौत का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा बिहार के लोग शिकार हो रहे हैं। उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

Exit mobile version