AISA कार्यकर्ताओं का प्रतिरोध मार्च: शिक्षा भवन के सामने जिला संगठन आयुक्त को घेरा
समस्तीपुर में छात्र संगठन आईसा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर में जोरदार प्रतिरोध मार्च निकालते हुए शिक्षा भवन पर विरोध प्रदर्शन किया। आईसा के कार्यकर्ता भारत स्काउट एंड गाइड में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे, खासकर पूर्वी चंपारण में स्काउट गाइडों से अवैध वसूली और फर्जी प्रमाण-पत्रों के वितरण के आरोपी पूर्व जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा को पुनः समस्तीपुर में नियुक्त किए जाने का विरोध कर रहे थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी और आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने संभाली। इससे पूर्व, सोनबरसा स्थित आईसा कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गों पर होते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जो अंततः काशीपुर स्थित शिक्षा भवन पर पहुंचा। यहां प्रदर्शनकारियों ने जिला संगठन आयुक्त की नियुक्ति को योग्यता के बिना किए जाने की निंदा की।
सभा को संबोधित करते हुए, आईसा के नेताओं ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड के अंदर शारीरिक, मानसिक, और आर्थिक शोषण के लिए जिम्मेदार जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा के खिलाफ आंदोलन के चलते 17 दिसंबर 2022 को उनका स्थानांतरण पूर्वी चंपारण कर दिया गया था। लेकिन समस्तीपुर में स्थायी जिला संगठन आयुक्त की नियुक्ति अब तक नहीं की गई है। किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोरसंड के पुस्तकालय सहायक दुर्गानंद चौधरी को गैर-शैक्षणिक कार्य के तहत, बिना किसी योग्यता के, जिला संगठन आयुक्त और कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जो कि नियमों के विरुद्ध है।
वक्ताओं ने 12 अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि राज्य मुख्य आयुक्त राम कुमार सिंह द्वारा समस्तीपुर में चितरंजन कुमार शर्मा की पुनः नियुक्ति को रद्द नहीं किया गया, तो 12 अगस्त से शिक्षण भवन पर अनवरत धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च में जिला उपाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, मो तौसीफ, मो फैयाज, मो इब्राहिम, शिव कुमार, हिमांशु कुमार, अभिषेक कुमार, मोनू कुमार, अवधेश कुमार, मनीष कुमार, रितेश कुमार, और आरवाईए के नवीन कुमार, महेश कुमार आदि शामिल थे। जिला संगठन आयुक्त की पुनः नियुक्ति के खिलाफ नारेबाजी भी जोर-शोर से की गई।