बिहार में पुलिस पर हमला: महिला सिपाही के कपड़े फाड़े
बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन इलाके में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुनपुन बाजार में दो महिलाओं के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। वहां पहुंचने पर, एक महिला ने महिला सिपाही के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी महिला फरार हो चुकी थी।
पुनपुन थाने में तैनात सिपाही नेहा कुमारी ने केलाबगान के निवासी राहुल कुमार की पत्नी डिंपल कुमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नेहा का कहना है कि झगड़े की सूचना पर वह टीम के साथ पहुंची, जहां डिंपल एक पुरुष के साथ मारपीट कर रही थी। समझाने की कोशिश करने पर भी डिंपल नहीं मानी और पुलिस से उलझ गई।
महिला सिपाही ने बताया कि उसे रोकने का प्रयास करने पर डिंपल ने हमला कर दिया, कपड़े फाड़ दिए और हाथ पर दांत काटकर घायल कर दिया।
पुनपुन थाने की एसएचओ बेबी कुमारी ने बताया कि डिंपल का विवाद अमर सिंह की पत्नी और उसके परिवार से था। मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, तो डिंपल पुलिस से भी उलझ पड़ी, जिससे एक महिला सिपाही को चोटें आईं।