वसूली के दौरान बैंककर्मी की हाथ की हड्डी तोड़ी, आरोपी दुकानदार का बैंक में है करंट अकाउंट
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गाँव में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया की हरपुर एलौथ शाखा के कर्मचारी जब ऋण की वसूली के लिए पहुँचे, तो हार्डवेयर व्यापारी ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। इस हिंसक प्रकरण में कर्मचारी संजीत कुमार पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। हस्तक्षेप के दौरान शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार को भी चोटें आईं। घायल बैंक कर्मी को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बैंक ऑफ इंडिया की हरपुर एलौथ शाखा के प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि बैंक के समीप ही राम जी कुमार नामक हार्डवेयर व्यापारी का चालू खाता स्थित है, जो लंबे समय से भुगतान में देरी का सामना कर रहा है। ऋण की वसूली के सिलसिले में संजीत कुमार पंडित के साथ मंगलवार शाम व्यापारी की दुकान पर पहुँचे थे। खाते में राशि जमा करने की वार्ता चल ही रही थी कि अचानक व्यापारी ने रॉड से संजीत कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में संजीत के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए दौड़े।
सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल बैंक कर्मी का बयान दर्ज किया। बयान में हार्डवेयर व्यापारी रामजीवन कुमार को आरोपी ठहराया गया है।
4o mini