Vande Bihar

बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, जानें वजह

समस्तीपुर: रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया है।

  1. रद्द ट्रेनों की जानकारी:
    • 25 दिसंबर को ग्वालियर से चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी रद्द रहेगी।
    • 26 दिसंबर को बरौनी से चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रद्द रहेगी।
  2. रूट में बदलाव की जानकारी:
    • 24 दिसंबर को बरौनी से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा मार्ग से चलाया जाएगा।
    • 24 दिसंबर को नई दिल्ली से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी को गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बजाय गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर मार्ग से चलाया जाएगा।
    • 23 और 24 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस गोंडा-बस्ती-गोरखपुर मार्ग के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर मार्ग से चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन पर जानकारी प्राप्त करें।

Exit mobile version