बिहार के पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ी खुशखबरी
बिहार में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी है, जल्द ही उन्हें बढ़ी हुई दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि छठ पर्व तक जनप्रतिनिधियों का मानदेय वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस साल की शुरुआत में राज्य सरकार ने जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की थी, लेकिन अभी तक नए दरों के अनुसार भुगतान नहीं हो सका था।
अब मुखिया को 5,000 रुपये, उप मुखिया को 2,500 रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य को 800 रुपये, सरपंच को 5,000 रुपये, और उप सरपंच को 2,500 रुपये का मानदेय मिलेगा। बिहार में 2.37 लाख पंचायत जनप्रतिनिधियों को इसका लाभ मिलेगा, जिसमें 1 लाख 10 हजार पंचायत वार्ड सदस्य, 8053 मुखिया, 8053 सरपंच, और अन्य शामिल हैं।