Vande Bihar

बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान RJD प्रदेश महासचिव पर बदमाशों ने किया हमला

बिहार के मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना गुरुवार सुबह की है, जब पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और सफिया सराय थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान के पास बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। फिलहाल, गंभीर हालत में उन्हें एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अभी तक हमलावरों की पहचान और हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पटना में हाल ही में हुई दो अन्य घटनाओं ने भी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। 1 अक्टूबर को पटना में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई ने बताया कि जमीन के एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इसके अलावा, पिछले महीने पटना सिटी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की भी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया था।

Exit mobile version