बिहार प्रगति पथ पर – कांग्रेस का संकल्प: सबका साथ, सबका विकास!
https://vandebihar.com/akhilesh-yadav-attacked-as-not-even-a-single-student-passed-the-10th-board-exam-in-157-schools-in-gujarat/बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी का मार्गदर्शन:
“हमारा संगठन हर बिहारवासी के लिए खुला है। जाति-धर्म के भेद से परे, हम सभी को समान अवसर देने में विश्वास रखते हैं। यही हमारी सच्ची लोकतांत्रिक भावना है।”
संगठन को जरूरत सबकी है, हिस्सेदारी भी सबको मिलेगी, चाहे वो किसी भी जाती – धर्म का हो।
: बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @rajeshkrinc जी pic.twitter.com/48bnaOPKDy
— Bihar Congress (@INCBihar) April 13, 2025
श्री राजेश कुमार जी का आह्वान:
“आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे बिहार का निर्माण करें जहां हर नागरिक को गर्व हो कि उसकी आवाज सुनी जाती है और उसका योगदान महत्वपूर्ण है।”
तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप: बिहार में शराबबंदी पुलिस-प्रशासन के भ्रष्टाचार का ‘काला धंधा’ बन गई!