बिहार: पत्नी के टीचर से अफेयर का आरोप, 13 साल से जेल में बंद पति की हैरान कर देने वाली सच्चाई
बिहार के बक्सर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बक्सर जेल में बंद एक कैदी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने चौंकाने वाले दावे किए हैं। इस पत्र के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
कैदी सुनील ने दावा किया है कि वह 13 साल से अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है, लेकिन उसकी पत्नी जीवित है। सुनील के अनुसार, उसकी पत्नी का एक स्कूल के प्रिंसिपल के साथ प्रेम संबंध था। जब उसकी मां ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो प्रिंसिपल मौके से फरार हो गया। इसके बाद पत्नी भी घर छोड़कर चली गई, और सुनील पर हत्या का आरोप लगाया गया।
सुनील ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह गांधी वार्ड (बक्सर जेल) से यह पत्र लिख रहा है। उसने बताया कि 2011 में उसकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी था। उसकी पत्नी डुमराव के डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थी, जहां का प्रिंसिपल वी. आनंद था। 15 अगस्त 2012 को उसकी मां ने वी. आनंद और उसकी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद वी. आनंद वहां से भाग निकला।
सुनील ने आगे लिखा कि ससुरालवालों ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया, जिसके चलते उसे आजीवन कारावास की सजा मिली। जेल में ही उसकी मां की मौत हो गई। लेकिन सुनील ने फेसबुक पर अपनी पत्नी को जीवित देखा, जिसने अपना नाम बदलकर श्रीपथी वासवी रख लिया है।
सुनील का दावा है कि वी. आनंद अभी भी उसी स्कूल का प्रिंसिपल है और उसकी पत्नी वहीं पढ़ा रही है। जिस अपराध की सजा वह काट रहा है, वह व्यक्ति जिंदा है। उसने अपनी चिट्ठी के माध्यम से यह अपील की है कि लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह सच्चाई सामने आ सके कि समाज में पुरुष भी प्रताड़ना के शिकार होते हैं।
पुलिस प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा है कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।