लाईफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बेगूसराय मंडल परिषद की तृतीय आम सभा और चुनाव आज समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित यू एन पैलेस में आयोजित हुआ। इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. गजपति राव ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बीमा धारकों के प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी को कम किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेगूसराय मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह ने की, और चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षक जितेंद्र कुमार ने उपस्थित अतिथियों को मधुकामिनी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। सभा में विपणन प्रबंधक आई. पी. सिंह, पूर्व मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश कुमार नंदकुलियार, क्षेत्रीय सचिव सरोज संखुआ, मंडल सचिव सुधीर भगत, समस्तीपुर शाखा के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव परमानंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन प्रसाद, संगठन सचिव जितेंद्र कुमार, और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में संगठन के मंडलीय परिषद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें रणवीर सिंह (मधेपुरा) को अध्यक्ष, परमानंद प्रसाद (समस्तीपुर) को सचिव, और राकेश कुमार (ताजपुर) को कोषाध्यक्ष चुना गया। समस्तीपुर शाखा के चुनाव में गोपाल कुमार को अध्यक्ष, दीपक कुमार सिंह और सुशांत प्रियदर्शी को उपाध्यक्ष, कृष्ण मोहन प्रसाद को कोषाध्यक्ष, रवींद्र कुमार को सचिव, और जितेंद्र कुमार, कुमोद कुमार मिश्र, मणिभूषण कुमार को संगठन सचिव के रूप में चुना गया।