Vande Bihar

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ हमसफर एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव

समस्तीपुर: डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है। बरौनी स्टेशन पर इन ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है। वहीं, कटिहार-समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी के कटिहार से प्रस्थान का समय अब 8:50 कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ एक्सप्रेस के समय में आधे घंटे की बढ़ोतरी की गई है। यह ट्रेन अब बरौनी जंक्शन पर सुबह 10:35 पर पहुंचेगी। चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का समय भी 20 मिनट बदला गया है, जो अब कटिहार से सुबह 8:10 पर रवाना होकर खगड़िया 9:42 पर पहुंचेगी।

इसी प्रकार, कवि गुरु एक्सप्रेस की समय सारणी में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब सुबह 7:55 पर कटिहार से रवाना होगी और 10:35 पर बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। हालांकि, बरौनी से नई दिल्ली तक की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Exit mobile version