चैती छठ पर शहर की तैयारियों का जायजा, आयुक्त ने दिए निर्देश
समस्तीपुर: नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल की अगुवाई में चैती छठ पूजा एवं रामनवमी की तैयारियों को लेकर नगर निगम में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि 3 और 4 अप्रैल को चैती छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के प्रमुख घाटों जैसे बूढ़ी गंडक और अन्य तालाबों पर अर्घ्य देने के लिए एकत्र होंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर सफाई, रोशनी, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए सुनिश्चित की जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएं।
इस बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और पर्व की सफलता के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की।