वार्ड पार्षद के निधन पर शोकसभा आयोजित, श्रद्धांजलि देकर सम्मानित किया गया
नगर निगम कार्यालय में वार्ड संख्या-15 के पार्षद राम नारायण महतो (61 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता महापौर अनिता राम ने की।
महापौर ने कहा कि स्वर्गीय महतो ने अपने कार्यकाल में आम जनता के हितों का प्रतिनिधित्व करने में हमेशा उत्कृष्ट भूमिका निभाई। वे संघर्षशील, ईमानदार, कर्मठ और लोकप्रिय पार्षद थे, जिनकी सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि अत्यंत प्रशंसनीय थी।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम बदन राय, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य घनश्याम भरोष पंडित, धीरज कुमार शर्मा, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।