बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सेवापुस्तिका में दर्ज उनकी उम्र में फेरबदल कर उन्हें नौकरी में लंबे समय तक बनाए रखने का खेल खेला गया।
इस काले कारनामे का खुलासा पहले ही हो चुका था, लेकिन आंतरिक जांच पूरी होने के बाद 3 दिसंबर को पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने पीरबहोर थाने में इस गड़बड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दर्ज एफआईआर में पांच लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें तीन सेवानिवृत्त लिपिक अनिल कुमार (सरस्वती टावर, दानापुर), विजय प्रकाश, और प्रमोद कुमार सिंह (संतकबीर नगर, हाजीपुर) के साथ-साथ तत्कालीन लिपिक धीरज कुमार (एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर) और अखिलेश कुमार (परमेश्वर दयाल लेन, महेंद्रू) का नाम शामिल है।
आरोप है कि वर्ष 2013 से 2023 के बीच कार्यरत इन लिपिकों में से किसी ने चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सेवापुस्तिका में उम्र को बदलकर यह गड़बड़ी की। मामले की जांच जारी है।