Vande Bihar

समस्तीपुर नगर निगम की समस्याओं पर भाकपा (माले) का आंदोलन होगा तेज़

समस्तीपुर: समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकपा (माले) ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह फैसला शुक्रवार को मालगोदाम चौक स्थित भाकपा (माले) के जिला कार्यालय में हुई जिला कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की। इसमें माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 16 पंचायतों को मिलाकर समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिया गया, लेकिन इन सभी पंचायतों में सड़कों, बिजली, नाले, पेयजल और साफ-सफाई की समस्याएं बरकरार हैं।

समस्याओं के समाधान की बजाय नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूली में जुटा हुआ है। डेंगू के डर से लोग परेशान हैं, लेकिन फॉगिंग मशीन नगर निगम कार्यालय में धूल खा रही है। कहीं भी ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हो रहा है, नाले के स्लैब टूटे पड़े हैं, और सड़कों पर निर्माण सामग्री महीनों से बिखरी पड़ी है।

शहरी निकाय में मनरेगा, भूमिहीनों को वासभूमि और आवास योजनाओं की कमी से गरीबों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही, स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, अनिल चौधरी, जयंत कुमार, ललन कुमार, राजकुमार चौधरी, प्रमिला राय, उपेंद्र राय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Exit mobile version