मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा जिला स्थित घर में अपराधियों द्वारा हत्या के विरोध में अंगारघाट चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया।
इस खबर को भी पढ़े ⇒मुख्यमंत्री पर निशाना: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा का बयान लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त: अजित शर्मा
प्रतिरोध सभा में नेताओं के वक्तव्य
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या को एक राजनीतिक हत्या बताया। उन्होंने दरभंगा प्रशासन से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने, अपराधियों पर लगाम लगाने और कानून का राज स्थापित करने की मांग की।
सभा में उपस्थित अन्य वक्ता
सभा को समीम मन्सुरी, दिलीप कुमार राय, हरिकांत गिरी, मो अब्दुल सलाम, लाल बाबू पासवान, मो जासिम शाह, रंजीत पासवान, मो इसरार, मो आलम, मो अफरोज, नरेश साह, हरे कृष्ण राय और दामोदर पासवान ने भी संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में प्रशासन की विफलता और बढ़ते अपराध पर गहरा रोष प्रकट किया।