SAMASTIPUR

विद्यापति धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

समस्तीपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले के प्रसिद्ध विद्यापति धाम मंदिर सहित थानेश्वर स्थान मंदिर और मोरवा के खुदनेश्वर स्थान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए लगी हुई हैं।

विद्यापतिनगर गंगा तट पर स्थित विद्यापति धाम मंदिर में जलाभिषेक का कार्यक्रम सुबह 5 बजे उगना महादेव के श्रृंगार के साथ शुरू हुआ। इसके साथ ही मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा। जलाभिषेक करने वालों में पुरुषों और महिलाओं के अलावा युवाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली।

विद्यापति धाम मंदिर की पौराणिक कथा से लोग इसे विद्यापति काल से जोड़कर देखते हैं, जिसके कारण यहाँ सालभर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर के पुरोहित ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर यहाँ 50,000 से अधिक लोग जलाभिषेक करेंगे और यह संख्या 1 लाख तक भी पहुंच सकती है। पहली सोमवारी पर अनुमानित 25,000 भक्तों के मुकाबले शाम तक यह संख्या 50,000 से अधिक हो गई थी।

मंदिर परिसर में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब 200 पुलिस जवानों को मंदिर और आसपास के इलाके में तैनात किया गया है। महिलाओं के लिए अलग से लाइन लगाई गई है, जहां महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुरुषों के लिए दूसरी लाइन है, जिसमें पुरुष पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *