ताजपुर में बालू से भरे ट्रक ने कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारी, दर्दनाक मौ’त
समस्तीपुर जिले के ताजपुर में कोल्ड स्टोरेज चौक से अस्पताल जाने वाली सड़क पर, कोचिंग जा रही एक साइकिल सवार छात्रा को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर सड़क जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। मृतक छात्रा इंटर में पढ़ाई कर रही थी। उसका नाम शिवांजलि कुमारी था, जो पड़ोसी जिला वैशाली के बकार गांव के निवासी अरुण राय की बेटी थी।
जानकारी के अनुसार, शिवांजलि प्रतिदिन सुबह साइकिल से ताजपुर कोचिंग के लिए आती थी। सोमवार की सुबह भी जब वह आ रही थी, तभी बालू से लदे ट्रक ने तेज हॉर्न बजाया, जिससे वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर पड़ी और ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर दी।