सावन की पहली सोमवारी के एक दिन पूर्व, महाकाल सेवा दल महाकाल की शाही पालकी और झांकी शोभायात्रा का आयोजन करेगा, जो अपराह्न 3 बजे सीढ़ी घाट से प्रारंभ होगी। यह शोभायात्रा सीढ़ी घाट से निकलकर रानी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, माता बगला मुखी मंदिर, बनारस बैंक चौक, दुर्गा स्थान, छाता बाजार होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पर समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें :-अंडे की जगह बिस्किट: क्या स्कूल के मिड डे मील में हो रही है लापरवाही?
इस भव्य आयोजन की तैयारी के लिए शुक्रवार को सरैयागंज टावर स्थित जालान औषधालय में महाकाल सेवा दल के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि इस झांकी में श्रीगणेश जी, काल भैरव स्वरूप, श्री हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की झांकी के साथ, शाही पालकी में विराजमान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण करेंगे। इस शोभायात्रा में संत महात्मा, मंदिरों के पुजारी, बनारस के तांत्रिक अघोरी, शहर के गण्यमान्य लोग, समाजसेवी और हजारों शिव भक्त शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें :-मुजफ्फरपुर के स्कूल लैब में केमिकल विस्फोट: प्रैक्टिकल के दौरान 10 बच्चे घायल, टीचर भी जख्मी
बैठक में मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, सचिव अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुणाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, उज्जवल सहनी, युवराज चौहान, अमित चौहान, दीपक चौहान, अंकित राज, रिशभ, लल्लू, हर्ष, आकाश, आयुष और मीडिया प्रभारी रौनक चौधरी आदि उपस्थित थे।