Vande Bihar

देर रात समस्तीपुर मंडल में बेपटरी हुई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों में अफरा-तफरी

derailment

बिहार में एक ट्रेन के बेपटरी होने की घटना सामने आई है। समस्तीपुर रेल मंडल के पश्चिमी चंपारण के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रेन पहले से ही कई घंटों की देरी से चल रही थी, और इसी बीच यह हादसा हो गया।

घटना के बाद घबराए हुए यात्री अपनी सीटें छोड़कर ट्रेन से नीचे उतरने लगे, जिससे कुछ समय के लिए स्टेशन पर हड़कंप का माहौल बन गया। इस हादसे के चलते ट्रेन करीब चार घंटे तक हरिनगर स्टेशन पर रुकी रही। सूचना मिलते ही एआरटी की टीम मौके पर पहुंची और बेपटरी हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया। इसके बाद सुबह करीब 3:55 बजे ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।

घटना की पुष्टि स्टेशन मास्टर रीतेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी उसकी एक जनरल बोगी पटरी से उतर गई। सौभाग्यवश, ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version