अतिव्यस्त भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को रेल विकास और विस्तार मंच ने डीआरएम चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ओवरब्रिज निर्माण की मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई। इसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने की और संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
सभा में संयोजक ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति 2014 में ही मिली थी और 2016-17 के बजट में इसके लिए 1,000 रुपये का प्रारंभिक आवंटन भी हुआ था। लेकिन कभी डिजाइन, कभी भूमि विवाद, और कभी राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच खींचतान के कारण कार्य अभी तक लंबित है।
सभा में बताया गया कि पूर्व सांसद प्रिंस राज और विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था। रेलवे ने अपनी स्वीकृति देते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा, जिसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई। लेकिन कथित तौर पर रेलवे की जमीन पर बने एक मॉल के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है।
संयोजक ने कहा कि क्षेत्र के लोग गुमटी बंद रहने के कारण काफी परेशान हैं। सांसद शांभवी चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराने के वादे भी अब तक अधूरे साबित हुए हैं।