डिप्टी CM का पलटवार: लालू राज में हुए नरसंहारों का जिक्र कर राजद अध्यक्ष पर साधा निशाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के 15 साल के शासनकाल में न सिर्फ साम्प्रदायिक दंगे हुए, बल्कि बिहार जातीय दंगों और नरसंहारों की भयंकर घटनाओं का भी गवाह बना। राजनीतिक लाभ के लिए लालू यादव ने हमेशा किसी न किसी वर्ग के दंगाइयों को संरक्षण दिया। अपने बयान में सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी के भीषण दंगे का उल्लेख किया, जिसे बिहारवासी आज भी नहीं भूले हैं। इस दंगे में सैकड़ों लोग घायल हुए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था।
उपमुख्यमंत्री ने 1992 के उस हिंसक संघर्ष का भी जिक्र किया जिसमें दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में 65 लोग मारे गए थे। उन्होंने सवाल किया कि आखिर लालू प्रसाद उस दंगे को रोकने में क्यों नाकाम रहे? इसके अलावा, राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहारशरीफ भी साम्प्रदायिक हिंसा की आग में जल चुका है। सम्राट चौधरी ने आश्वासन दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में साम्प्रदायिकता, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बनी रहेगी और दंगाइयों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भागलपुर दंगे और सीवान के अपराधी शहाबुद्दीन को संरक्षण दिया, वे आज किस आधार पर दंगों पर बोल रहे हैं। राजद की लोकप्रियता गिरने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद को मात्र चार सीटें मिलीं, और अब लालू यादव अल्पसंख्यकों को भाजपा से डराकर वोट बैंक साधने की कोशिश कर रहे हैं।
लालू प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया