समस्तीपुर: सर्दी बढ़ने से मवेशी पालक किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ठंड के कारण दुधारू पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में गिरावट देखने को मिल रही है। फतेहपुर के मनोज सिंह और मोतीपुर के ब्रह्मदेव सिंह समेत अन्य पशुपालकों का कहना है कि ठंड के कारण उनके पशुओं के दूध उत्पादन में डेढ़ से दो लीटर की कमी हो गई है। साथ ही, मवेशियों के खानपान, चोकर, और दाने की बढ़ती कीमतों ने मवेशी पालन को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। दूध उत्पादन में कमी के चलते आमदनी में गिरावट आ रही है, जबकि खर्च पहले से ज्यादा हो गया है।