जिला पदाधिकारी ने किया शिवाजीनगर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश
बुधवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रखंड परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम अचानक दोपहर में आरटीपीएस काउंटर पहुंचे और वहां मौजूद कार्यपालक सहायक राकेश कुमार से आवेदन के निष्पादन की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने रजिस्टर पंजी की जांच की और कर्मियों को निर्देश दिए। इसके बाद, आपूर्ति कार्यालय में जाकर एमओ और अन्य कर्मियों से बातचीत की।
डीएम ने नए राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने और हटाने से संबंधित पंजियों की जांच की और जन शिकायतों के आवेदनों के निष्पादन की जानकारी ली। प्रखंड कार्यालय के विभिन्न कक्षों का दौरा कर कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की। पीएचसी में दवा काउंटर पर बैठे कर्मियों से दवा की उपलब्धता और वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पंजियों की जांच की।
डीएम ने शिवाजीनगर थाना भवन की स्थिति के बारे में पूछताछ की और नए थाना भवन के निर्माण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने थाना के पास स्थित हाट परिसर में कूड़े की सफाई कराने का भी आदेश दिया। लौटते समय, डीएम ने डुमरा मोहन में बन रहे नए प्रखंड और अंचल भवन का निरीक्षण किया, जहां पंचायत के किसानों ने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत की।
इस अवसर पर एसडीओ आकाश कुमार, डीएसओ महबूब आलम, डीसीएलआर अमित कुमार, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, एमओ नूरजहां, सीडीपीओ प्रियंका, पीओ रजनीश कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार, बीएओ उमेश बैठा, बीइओ रामजन्म सिंह, और पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।”