SAMASTIPUR

समीक्षा बैठक में डीएम ने विभिन्न मुद्दों पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

समस्तीपुर :- डीएम योगेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गोपनीय, नजारत, स्थापना, राष्ट्रीय बचत, लेखा, कोषागार एवं भविष्य निधि की समीक्षा बैठक की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्सेल शीट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा हो, न कि केवल कुछ चिन्हित अधिकारियों को।

इसके अतिरिक्त, अवकाश के आवेदन और अनुमोदन के लिए एचआरएमएस 2.0 का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सिविल साइट्स के कर्मियों को नए आपराधिक कानून के प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इस संदर्भ में संबंधित पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कोषागार शाखा की भी समीक्षा की गई। एसी और डीसी बिलों की साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करने और उन विभागों की पहचान करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, नए स्ट्रांग रूम के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी दिया गया। स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को जिले में आरटीआई एवं लोक शिकायत संबंधित मामलों की जानकारी स्थापना शाखा में रखने का निर्देश दिया गया, जिनमें जुर्माना लगाया गया हो।

डीएम ने कहा कि जिला अतिथि गृह में कोई भी अतिथि स्थायी रूप से नहीं रुकेगा और सभी अतिथि समय पर बिल का भुगतान करें। इस संदर्भ में नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया। मौके पर गोपनीय शाखा, नजारत शाखा, स्थापना शाखा, राष्ट्रीय बचत शाखा, लेखा शाखा, कोषागार शाखा एवं भविष्य निधि शाखा के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *