Vande Bihar

समस्तीपुर में 13 जनवरी को CM नीतीश की प्रगति यात्रा को लेकर DM ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले में 13 जनवरी को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान हर घर नल का जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत सिंचाई का पानी योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, महिला प्रोत्साहन योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, 10+2 विद्यालय की स्थापना, और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना समेत कई योजनाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार, टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, और खेल को बढ़ावा देने हेतु क्लबों के गठन पर भी चर्चा की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर आयुक्त केडी प्रोज्ज्वल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, सिविल सर्जन एसके चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version