Vande Bihar

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर DM ने की समीक्षा बैठक, दिए अहम निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समारोह की सफल तैयारी के लिए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि आयोजन के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बैठक में बताया गया कि ध्वजारोहण का समय तय किया जा चुका है, और सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समयानुसार ध्वजारोहण सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह छह बजे से 500 से 1000 विद्यार्थियों के साथ प्रभातफेरी का आयोजन होगा, जो बाद में पटेल मैदान में होने वाली परेड में भी हिस्सा लेंगे। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि प्रभातफेरी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो और सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

नजारत उप-समाहर्ता ने बताया कि आमंत्रण पत्रों का कार्य पूरा हो चुका है और उनका वितरण भी जारी है। जिलाधिकारी ने समारोह स्थल और सड़कों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, टेबल, कुर्सी, मंच की सजावट, और पेयजल जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न शाखाओं के नोडल अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जिन व्यक्तियों या कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाना है, उनकी सूची सही विवरण के साथ शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि सूची में कोई गलती न हो। पुलिस उपाधीक्षक (लाइन) ने बताया कि 7 तारीख से परेड की पूर्ण रिहर्सल शुरू हो जाएगी और इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के सुझाव मांगे और उचित समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version