Vande Bihar

मोहनपुर प्रखंड कार्यालय में भू-सर्वेक्षण की अनियमितताओं के विरोध में अनशन शुरू

समस्तीपुर/मोहनपुर: बिहार में जारी भू-सर्वेक्षण में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए आंदोलनों की शुरुआत हो गई है। सोमवार को मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में समाजसेवी उमेश राय ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ किया। उनकी मांगों में पुराने नक्शे और खतियान के आधार पर नया भूमि सर्वे कराने, नए नक्शे और खतियान को रद्द करने, प्रखंड के सभी राजस्व ग्रामों की सीमाओं की जांच करने, नया जमाबंदी और रजिस्टर-2 तैयार करने, और भू-सर्वेक्षण में पुरानी जानकारी से टेबल सर्वे कराने की मांगें शामिल हैं।

अनशन का समर्थन करते हुए सैकड़ों किसान तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस अवसर पर अशोक राय के संचालन में कई किसानों ने सभा को संबोधित किया, जिसमें 1960 के दशक में किसानों की हजारों बीघा जमीन को बिहार सरकार के खाते में दर्ज करने का मुद्दा भी उठाया गया।

Exit mobile version