Vande Bihar

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने नरकटियागंज रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण संपन्न किया

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने नरकटियागंज रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने रेलवे मार्ग के विभिन्न स्टेशनों, पुलों, ट्रैक, ऊंचाई, सिग्नल प्रणाली और यात्री सुविधाओं का विस्तार से मुआयना किया। महाप्रबंधक ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रजापति हाल्ट के पास स्थित समपार 2बी/3ई पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version