बिहार के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट पर नहीं लगेगा GST…
बिहार के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट और अन्य सुविधाओं पर जीएसटी माफ, जानें पूरी जानकारी
बिहार सरकार ने राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट और कई अन्य सुविधाओं पर जीएसटी को हटा दिया है। पहले प्लेटफॉर्म टिकट पर 5% जीएसटी लिया जा रहा था, जिससे 10 रुपये का टिकट अब 9 रुपये में मिलेगा। यह निर्णय हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद लिया गया है, और अब बिहार सरकार ने इस पर अमल कर दिया है।
हॉस्टल छात्रों को भी मिली राहत:
बिहार सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा रेलवे की कई सेवाओं जैसे डॉरमेट्री वेटिंग रूम और क्लॉक रूम पर भी जीएसटी हटा दिया है। इसके साथ ही, हॉस्टल में रह रहे छात्रों को भी राहत दी गई है। हॉस्टल सेवाओं पर 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह तक की राशि पर जीएसटी छूट दी गई है, बशर्ते कि छात्र हॉस्टल में कम से कम 90 दिनों तक रह चुके हों।
बैटरी चालित गाड़ियों पर भी जीएसटी हटा:
बिहार सरकार ने बैटरी चालित वाहनों पर भी जीएसटी हटा दिया है। राज्य सरकार की ओर से प्लेटफॉर्म टिकट से जीएसटी हटाने से संबंधित अधिसूचना वाणिज्य कर विभाग ने जारी कर दी है, जिससे प्रदेश की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।
दूध के कैन और सोलर कुकर पर टैक्स:
जीएसटी काउंसिल ने दूध के कैन पर 12% जीएसटी लगाने की अनुशंसा की है और इस आधार पर वाणिज्य-कर विभाग ने सभी कार्टन बॉक्स पर जीएसटी निर्धारित कर दिया है। अब सोलर कुकर और फायर स्प्रिंकलर समेत सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर भी 12% जीएसटी लगाया जाएगा।