SAMASTIPUR

बरनवाल जाति को OBC में शामिल करने हेतु 20 अक्टूबर को पटना में विशाल महाधरना

समस्तीपुर/दलसिंहसराय: शहर के मुख्य बाजार में स्थित काशो लाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन में बिहार राज्य वैश्य बरनवाल संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संघ के अध्यक्ष राजू बरनवाल ने की। इस बैठक का संचालन संघ के संरक्षक प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने किया और संघ को मजबूत करने तथा एकजुटता पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू, प्रदीप कुमार बरनवाल, महामंत्री अशोक बरनवाल, विनोद देव, जय शंकर बरनवाल, अनूप भरतिया, संजय बरनवाल, पंकज बरनवाल, कौशल बरनवाल, डॉ. विनोद बरनवाल सहित अन्य प्रमुख लोगों का स्वागत दलसिंहसराय संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल और संघ के कार्यकर्ताओं ने किया।

बैठक के दौरान राजू बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बरनवाल समाज की जनसंख्या 30 लाख से अधिक है, लेकिन वैश्य समाज को छोटे-छोटे वर्गों में बांटकर कमजोर किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां केवल वोट बैंक के लिए हमारे समाज का उपयोग करती हैं, लेकिन बरनवाल जाति को न तो बिहार में और न ही भारत में ओबीसी का दर्जा दिया गया है। इसी को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को पटना के गर्दनी बाग में एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में आकर समाज की आवाज को बुलंद करना है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष कुमार बरनवाल, सचिव रमाकांत प्रसाद, सह-सचिव रामचंद्र लाल, कोषाध्यक्ष नितेश रंजन, विनय भूषण प्रसाद, संतोष कुमार, हरिओम लाल, मदन मोहन प्रसाद, मनमोहन प्रसाद, कुणाल गुप्ता, दिवाकर प्रसाद, निरंजन प्रसाद, संजय प्रसाद, रजनीश रंजन, अरुण गुप्ता, चंदन बरनवाल, राजेश लाल, अजीत बनवाल, विजय कुमार, सूरज कुमार, रामशरण लाल, मुरारी प्रसाद, तेज प्रकाश सहित सैकड़ों संघ के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *