EDUCATION

जल्दी करें! सेमेस्टर 3 (2023-27 बैच) की बची हुई इंटरनल परीक्षाएं व असाइनमेंट सबमिशन की अंतिम तारीख घोषित

जिन छात्र-छात्राओं का इंटरनल परीक्षा अभी तक संपन्न नहीं हुआ है अथवा किसी कारणवश छूट गया है, वे 22 अप्रैल 2025, सोमवार को GMRD महाविद्यालय आकर अपनी परीक्षा दे सकते हैं।

असाइनमेंट संबंधी निर्देश:

  • जो छात्र-छात्राएं पहले ही इंटरनल परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें अपनी असाइनमेंट कॉपी महाविद्यालय में जमा करनी होगी।

  • कुछ असाइनमेंट कॉपियों पर निर्धारित तिथियाँ अंकित हैं, अतः उन्हें समयसीमा के अंदर ही जमा करें।

प्रश्नपत्र एवं सहायता:

  • रेगुलर छात्र अपने संबंधित विषय अध्यापकों से प्रश्नपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

  • यदि प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं है, तो हमारे WhatsApp चैनल “Vande Bihar” पर जाकर सभी प्रश्न देखे जा सकते हैं। साथ ही, चैनल को फॉलो करना न भूलें।

WhatsApp चैनल लिंक 

https://whatsapp.com/channel/0029Va5neaV05MUexJGcJy1E

नोटिस: 2023 27वें सेमेस्टर (तृतीय सेमेस्टर) के आंतरिक परीक्षा संबंधी सूचना

सूचना का प्रसार:

  • कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुँचाएँ ताकि सभी को जानकारी मिल सके।

  • आप इसे अपने WhatsApp स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण नोट:

इंटरनल परीक्षा एवं असाइनमेंट के अंक ही आपके अंतिम मूल्यांकन का आधार होंगे, अतः इन्हें पूर्ण करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *