राजकीय महत्व के धाम मेले को लेकर डीएम का अहम ब्रीफिंग, सुरक्षा और व्यवस्था पर जोर
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी बाबा केवल धाम एवं बाबा अमर सिंह राजकीय मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मेले से जुड़ी सभी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैठक में सबसे पहले जिलाधिकारी ने स्थानीय अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मंदिर परिसर के रंग-रोगन और अन्य भवनों की मरम्मत कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि सभी कार्य तेजी से चल रहे हैं और 31 मार्च तक इन्हें पूरा कर लिया जाएगा।
इसी क्रम में, जल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल व्यवस्था, अस्थायी स्नानागार, चेंजिंग रूम और शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। नजारत उप समाहर्ता ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अस्थायी पंडाल और विद्युत व्यवस्था पर काम शुरू होने की जानकारी दी, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मेले के लिए निर्धारित स्थानों पर किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर प्रस्तुत करें। साथ ही, नजारत उप समाहर्ता को प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और कंट्रोल रूम में उनकी मॉनिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर दिलीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी विकास कुमार पांडेय, भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।